Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 01:10
लंदन : मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की दुर्लभ तस्वीरें 50 साल बाद सामने आई हैं। इन तस्वीरों में मुनरो ने कुछ भी नहीं पहन रखा है। सन ऑनलाइन के अनुसार, छायाकार लॉरेंस शिलर ने 23 मई 1962 को मुनरो की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इन तस्वीरों को लिया था।
हालांकि शिलर ने इन तस्वीरों को कभी जारी नहीं किया था पर अब उन्होंने अपनी पुस्तक ‘ मर्लिन एंड मी’ में इन्हें साझा किया है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पायी थी और अगस्त 1962 में मुनरो अपने घर में मृत पायीं गईं थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 01:10