Last Updated: Monday, September 24, 2012, 09:42
तिरूवनंतपुरम : प्रख्यात मलयालम फिल्म अभिनेता थिलकन का सोमवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
वह 77 वर्ष के थे । उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं ।
थिलकन गत 23 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे । उन्हें बार दिल का दौरा पड़ा । इस दौरान उन्हें कई बार वेंटीलेंटर पर रखा गया । तिलकन निमोनिया से भी पीड़ित थे । उनका आज सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर निधन हो गया ।
थिलकन नाटकों के भी मजे हुये कलाकार थे । उन्होंने वर्ष 1979 में के जी जार्ज की फिल्म ‘उलकदल’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था ।
इसके बाद से उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते । सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिये उन्होंने वर्ष 1988 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था ।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिये उन्हें तीन बार राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया । उन्हें वर्ष 2009 में ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया । ‘पेरूमताचन’, ‘यवनिका’, ‘किरेदम’ और ‘इंडियन रूपी’ उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 09:42