Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 11:10

लंदन : भारतीय फिल्मकार अजमद खान की आगामी फिल्म में बांग्लादेश की एक लड़की पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई का किरदार निभाएगी।
ढाका की रहने वाली 16 वर्षीय फातिमा शेख मलाला के किरदार में दिखेंगी। 15 साल की मलाला को पिछले साल तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी और ब्रिटेन के एक अस्पताल में उनका लंबा उपचार चला था। अभी फातिमा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। शूटिंग शुरू हाने के बाद उसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले खान कहते हैं, ‘‘वह छात्रा है। वह मलाला की तरह दिखती है। परंतु सुरक्षा कारण हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन, पाकिस्तान, ईरान और भारत में की जाएगी।’’ अंग्रेजी भाषा में बनने वाली इस फिल्म का नाम ‘गुल मकाई’ रखा गया है। बीबीसी की उर्दू सेवा ने मलाला के लिए इस लफ्ज का इस्तेमाल किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 11:10