मलेशियन इंडियन कांग्रेस ने `विश्वरूपम` पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

मलेशियन इंडियन कांग्रेस ने `विश्वरूपम` पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

मलेशियन इंडियन कांग्रेस ने `विश्वरूपम` पर से प्रतिबंध हटाने की मांग कीकुआलालंपुर : मलेशिया की सबसे बड़ी जातीय भारतीयों की राजनीतिक पार्टी ने सरकार से कहा है कि वह कमल हासन अभिनीत व निर्देशित फिल्म ‘विश्वरूपम’ से प्रतिबंध हटाने का रास्ता खोजने के लिए स्थानीय मुस्लिम संगठनों से बातचीत करे। मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) ने एक बयान में कहा है कि फिल्म से प्रतिबंद्ध हटाना कमल हासन के प्रशंसकों और भारतीय मूल के मलेशियाई लोगों को संदेश देगा कि यह प्रतिबंध सरकार ने किसी गलत मंशा से नहीं लगाया था।

एमआईसी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य के. पी. सामी ने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ गठबंधन ‘बारिसान नेशनल’ का मजबूत समर्थक होने के नाते मैं अनुरोध करता हूं कि मंत्री भारतीय मुस्लिम आंदोलन के लोगों से बात करें और जल्दी से जल्दी प्रतिबंध हटाने के लिए मैत्रीपूर्ण हल खोजें ।’’ मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म को मंजूरी दे दी थी और लोटस फाइवस्टार एवी ने 24 जनवरी को उसे सिनेमा घरों में दिखाना भी आरंभ कर दिया था। लेकिन अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने मंजूरी वापस ले ली और फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 19:16

comments powered by Disqus