मल्लिका को नहीं मिल रहा दुल्हा - Zee News हिंदी

मल्लिका को नहीं मिल रहा दुल्हा



हॉलिवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटीं मल्लिका सहरावत आजकल बॉलिवुड में कम ही नजर आ रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है. वह शादी की भी प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन अफसोस कि उन्हें दूल्हा नहीं मिल रहा.

उनका तो यही मानना है कि वो बहुत समय से मैरिज प्लान कर रखी है, यहां तक कि वो वेडिंग की लोकेशन , ड्रेस और खाने के मेन्यू वगैरह पर भी वर्कआउट कर चुकी हैं. लेकिन अभी तक उनके लायक कोई दूल्हा नहीं मिल पाया है. अपनी हालीवुड प्रेम को वो कुछ इस तरह बयां करती है-

"मैंने जैकी चेन के साथ 'मिथ' और कमल हासन की साउथ फिल्म 'दशावतारम' में काम किया. दोनों ही फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की थी. दरअसल, बॉलिवुड एक मिक्स्ड बैग की तरह है. वहां से जो रोल ऑफर हो रहे थे, वे दुर्भाग्य से मुझे बहुत अच्छे नहीं लग रहे थे. लेकिन बॉलिवुड से बाहर साउथ से लेकर हॉलिवुड तक मैं किसी इमेज में नहीं बंधी हूं. वहां के रोल ज्यादा अलग किस्म के होते हैं , और मैं इसे इंज्वॉय कर रही हूं“

अपनी फिल्मी कैरियर और आगामी कार्यक्रम के बारे में वो कहती हैं कि लॉस एंजिलिस से उन्हें सचमुच बेहद पसंद है. वहां अंतर्राष्ट्रीय प्रॉडक्शन का हब है, और जो लोग वास्तव में सिनेमा, शो बिज और हेल्थ फूड में रुचि रखते हैं  उनके लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती.

उनका अगला प्रॉजेक्ट 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रेजिडेंशियल कैंपेन पर आधारित है. इसमें वो उनकी पार्टी वर्कर का रोल कर रहीं हैं. पार्टी के मेंबर के साथ उनका अफेयर भी होता है.

वो सिनेमा से कभी दूर नहीं हो सकती. इसलिए जब तक हॉलिवुड और बॉलिवुड में फिल्में बनती रहेंगी, तब तक वो सिनेमा बिजनेस में बनी रहेंगी.

 

First Published: Friday, August 12, 2011, 15:54

comments powered by Disqus