Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 16:50

मुंबई : अभिनेत्री प्राची देसाई को मसाला मनोरंजन फिल्मों का हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं है। आजकल अनेक प्रमुख अभिनेत्रियां फिल्मों में कुछ गाने या नृत्य ही करती हैं और बाकी का काम फिल्म के नायक करते हैं।
प्राची ने कहा, ‘इस तरह की फिल्में करना थोड़ी आरामदायक होती हैं। इसमें तनाव नहीं होता। आप केवल वहां जाते हैं, आराम करते हैं, बैठते हैं, आनंद उठाते हैं, कुछ पंक्तियां कहते हैं, डांस नंबर करते हैं और सुंदर लगते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं एक अभिनेत्री हूं। मुझे केवल एक ही तरह के काम से संतुष्टि नहीं मिलती इसलिए मैं इसे संतुलित करने का प्रयास करती रहती हूं। चाहे मेरी भूमिका फिल्म में छोटी हो या बड़ी। लेकिन यदि मेरी भूमिका महत्वपूर्ण नहीं है तो मैं उसे कभी स्वीकार नहीं करूंगी।’
प्रमुख नायिकाओं में जैसे कि सोनाक्षी, करीना और असिन ने भी इस तरह की मनोरंजक फिल्में जैसे कि ‘दबंग’, ‘राउडी राठौड़’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘रेडी’ और ‘खिलाड़ी 786’ की हैं। ये फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं।
24 वर्षीय इस अभिनेत्री ने धारावाहिक ‘कसम से’ से टीवी से अपनी सफल पारी शुरू की थी। बाद में एक रियलिटी शो के जरिए उनकी चर्चा बढ़ी जिससे उन्हें बॉलीवुड से कुछ प्रस्ताव मिलने लगे। फिल्म ‘रॉक ऑन’ में उन्होंने फरहान अख्तर की पत्नी की भूमिका निभाई। मिलन लूथरिया की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में उन्होंने इमरान हाशमी की प्रेमिका का किरदार निभाया।
फिल्म ‘बोल बच्चन’ में प्राची ने अजय देवगन की बहन और कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका निभाई थी। उनकी हालिया फिल्म ‘आई मी और मैं’ थी जिसमें उन्होंने एक युवा लड़की का किरदार निभाया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 16:50