महाकुम्भ में प्रस्तुति देंगे रेमो

महाकुम्भ में प्रस्तुति देंगे रेमो

मुम्बई,: इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ मेले में फिल्म `एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस` के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे। फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने बताया कि यह फिल्म के प्रचार का हिस्सा होगा और वे भक्तिगीत पर प्रस्तुति देंगे। रेमो ने बताया कि एबीसीडी` की टीम के साथ महाकुम्भ में कार्यक्रम पेश करने की योजना है। यूटीवी के साथ मैं कार्यक्रम के संचालन के बारे में बात कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, "हम भक्ति गीत `देवा` पर नृत्य प्रस्तुत करना चाहते हैं। महाकुम्भ में ऊर्जा से भरे इस गीत पर प्रस्तुति देना एक आध्यात्मिक अनुभव होगा। वहां भारी संख्या में लोग आते हैं और खुद को ईश्वर के करीब महसूस करते हैं।"

`एबीसीडी` नृत्य कला पर आधारित फिल्म है। कोरियोग्राफर प्रभुदेवा, गणेश आचार्य और कई युवा नर्तकों ने फिल्म में काम किया है। फिल्म आठ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 14:31

comments powered by Disqus