Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 09:24
नई दिल्ली : हाल में पेट की सर्जरी कराने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पेट में अब भी दर्द है। 69 वर्षीय अभिनेता को आज अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी लेकिन लगता है छुट्टी मिलने में अभी और वक्त लगेगा।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘सुबह स्थिति भयावह रही। सर्जरी वाली जगह पर काफी दर्द था और इतनी तेज मरोड़ थी कि मैं कराहने लगा, जिसका कुछ मतलब है। पहले दर्द सहने की काफी क्षमता थी।’ बच्चन ने लिखा, ‘लेकिन चिकित्सकों को तुरंत बुलाया गया और ड्रेसिंग एवं दर्द निवारक दवाओं में बदलाव के बाद कुछ राहत मिली। पूरी तरह नहीं लेकिन काफी हद तक।’
वर्ष 1982 में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान पेट में लगी घातक चोट के बाद से ही अभिनेता को पेट में दर्द की शिकायत रही है। शनिवार को उनका सेवन हिल्स अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 14:54