महापुरुष हैं दिलीप साहब: बिग बी - Zee News हिंदी

महापुरुष हैं दिलीप साहब: बिग बी


मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की दिलीप कुमार और सायरा बानो की चर्चित जोड़ी की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि दिलीप साहब एक महापुरुष हैं। 69 वर्षीय अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि दिलीप साहब, दिलीप कुमार, यूसुफ खान से मुलाकात हमेशा की तरह आज भी शानदार रहती है। लेकिन यह देखकर दुख होता है कि जिनके लाखों प्रशंसक हैं और जो मेरे पसंदीदा है, उन्हें अपने मिलने वालों के चेहरे पहचानने में भी मुश्किल होती है।

 

वे हमेशा मुझे पहचान लेते हैं। लेकिन कमजोर स्वास्थ्य के बावजूद उनका आकर्षण और प्रभाव कभी समाप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय सायराजी को जाता है, जिन्होंने उनकी बढ़िया और निष्ठापूर्ण ढंग से देखभाल की और अब भी कर रही हैं। दिलीप साहब एक महापुरुष हैं। दोनों अभिनेताओं ने 1982 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'शक्ति' में एक साथ काम किया था। एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 19:41

comments powered by Disqus