Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 19:52

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म `भाग मिल्खा भाग` के प्रदर्शन को कर मुक्त कर दिया। फिल्म पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है।
महाराष्ट्र सरकार के फिल्म को इतनी जल्दी कर छूट देने से मेहरा हैरत में हैं। उन्होंने कहा, "हमें कर छूट अपेक्षित थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने यह इतनी जल्दी कर दिया कि यह दिल खुश करने वाली बात है। अब यह फिल्म उन मध्यम वर्गीय भारतीयों की पहुंच में भी होगी जो मल्टीप्लेक्स के महंगे टिकट नहीं खरीद सकते।"
मेहरा उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले सप्ताहों में अन्य राज्य भी फिल्म के प्रदर्शन को कर छूट देंगे। फिल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री के इस संबंध में सहयोग के लिए उनके प्रति कृतज्ञ हूं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि मिल्खा जी का प्रेरणादायी जीवन महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक पहुंच सके।"
`भाग मिल्खा भाग` 12 जुलाई को प्रदर्शित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 19:52