Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 04:16
मुम्बई: दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि आज के बहुतेरे अभिनेता उन फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते, जिनकी कहानी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। अनिल 'बेटे', 'लज्जा', 'जुदाई' और 'बीवी नम्बर-1' जैसी महिला प्रधान फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अनिल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं देखता हूं कि अग्रणी कलाकार महिला प्रधान फिल्मों का हिस्सा बनने से कतराते हैं। मेरे लिहाज से महिला प्रधान फिल्में हमारे देश में बनने वाली सबसे अच्छी फिल्में हैं। अब मदर इंडिया को ही लीजिए, इस फिल्म की महिला किरदार को आज भी याद किया जाता है।
अनिल ने कहा कि वह महिला प्रधान फिल्मों से जुड़कर गर्व महसूस करते हैं। बकौल अनिल, मैंने कई महिला प्रधान फिल्मों में काम किया। मैंने यह काम करते हुए खुशी भी महसूस किया और गर्व भी। मेरे लिहाज से प्रमुख पुरुष कलाकारों को महिला प्रधान फिल्मों को प्रोत्साहित करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 09:46