Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 12:31
नई दिल्ली : अपने डील-डौल को लेकर हमेशा संजीदा रहने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन को फिट रहने की ताजा प्रेरणा 66 साल की एक महिला से मिल रही है।
ऋतिक ने अपने ट्विटर खाते पर 66 साल की एक महिला की तस्वीर डाली है, जो जिम में अभ्यास कर रही है । इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि यह महिला उनकी ताजा प्रेरणा स्रोत है ।
उन्होंने लिखा है, ‘सोचिए, मैं फिटनेस के लिए अभ्यास करते समय किससे मिला ? मेरी नई प्रेरणा, श्रीमती माधवी लाड़, 66 वर्ष, फिटनेस के लिए जद्दोजहद कर रही हैं।’ हाल ही में ‘अग्निपथ’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए ऋतिक ने यह भी लिखा है कि अब उनकी सेहत में सुधार आ रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 18:01