Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 12:18

लंदन : वन डाइरेक्शन स्टार हैरी स्टाइल्स के बारे में खबर है कि वह अपनी मां की शादी में ‘बेस्ट मैन’ बनने वाले हैं। डेली मिरर की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय गायक की मां एनी लंबे समय से अपने साथी रहे रॉबिन ट्विस्ट के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली हैं। इस शादी समारोह में ब्वॉयबैंड के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘समारोह में स्टाइल्स रॉबिन के बेटे माइक के साथ ‘बेस्ट मैन’ होंगे।’’ इस गायक के वन डाइरेक्शन के बैंडमेट्स भी समारोह में शिरकत कर सकते हैं। स्टाइल्स उस समय सात साल के थे जब उनके माता पिता का तलाक हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 12:18