Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 08:21
लंदन : हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्दो डिकैप्रियो अपनी मां को एक आदर्श महिला मानते हैं और चाहते हैं कि उनके जीवन में आने वाली महिला उनकी मां जैसी हो। मॉडल एरिन हथर्टन से कथित तौर पर डेटिंग कर रहे 37 वर्षीय डिकैप्रियो का कहना है कि उनकी गर्लफैंड को उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए काफी कुछ करना होगा क्योंकि वह उनकी तुलना अपनी मां इर्मलिन से करते हैं।
कैप्रियो ने कहा, ‘मेरी मां मेरे जीवन की धुरी है। वह मजबूत और रिश्तों के प्रति पूरी तरह ईमानदार महिला हैं। अपने जीवन में उन जैसी महिला पाना किसी के लिए बहुत भाग्य की बात है।’ पूर्व में मॉडल गिसेले बंडचेन और बार रफेली से इश्क फरमा चुके डिकैप्रियो शादी को लेकर बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं। उनका कहना है कि बहुत से प्यार करने वालों की शादी विफल होने के उदाहरण देखकर उन्हें डर लगता है कि कहीं उनके साथ भी ऐसा न हो।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 13:51