मां बनकर बेहद खुश हैं शिल्‍पा - Zee News हिंदी

मां बनकर बेहद खुश हैं शिल्‍पा



मुंबई : सोमवार सुबह पुत्र को जन्म देने वाली बालीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी पहली बार मां बनकर बेहद खुश हैं। शिल्पा ने आज शाम ट्विटर पर लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं मां बन गई हूं। मैं अपने खुशी को बयां नहीं कर सकती। मेरे और ‘बेबी के’ के लिए दुआएं करने वाले सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद।

 

इससे पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने ट्विटर’ पर लिखा कि ऊपर वाले ने हमें काफी खूबसूरत औलाद दी। जच्चा और बच्चा, दोनों दुरस्त हैं। मैं काफी खुश हूं। 36 साल की शिल्पा और राज ने करीब तीन साल पहले शादी की थी। यह दोनों की पहली औलाद है। राज ने लिखा, मेरी पत्नी शिल्पा शेट्टी को बहुत बहुत शुक्रिया क्योंकि उसने मुभे अब तक का सबसे शानदार तोहफा दिया है। डॉ. किरण कोहेलो और हिंदूजा अस्पताल के सभी कर्मियों को धन्यवाद। ऐसा लगता है कि फिलहाल के लिये यह शिल्पा अपने बेटे को ‘बेबी के’ के नाम से बुला रही हैं।

 

इस बीच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के आंगन में पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजने पर बालीवुड की नामचीन हस्तियों ने उन्हें माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर बधाई दी है। मुंबई के उपनगरीय खार इलाके में स्थित एक अस्पताल में शिल्पा शेट्टी ने आज बेटे को जन्म दिया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 00:48

comments powered by Disqus