Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 12:09

लंदन : इन दिनों रैपर कांये वेस्ट के साथ दोस्ती गहरी कर रहीं अभिनेत्री किम करदाशियां अब मां बनना चाहती हैं।
‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार, बॉस्केटबाल खिलाड़ी क्रिस हंफ्रीज के साथ विवाह बंधन टूटने के तुरंत बाद वेस्ट से नजदीकियां बढाने वालीं किम का कहना है कि वह अपने बारे में बात करना पसंद नहीं करतीं।
उन्होंने कहा, मुझे बच्चे चाहिए, मैं अपने प्रियों को पाना चाहती हूं और मुझे लगता है कि जो आप चाहते हो वह पा सकते हो। मैं अपने बारे में बात करना पसंद नहीं करती।
किम ने कहा कि हंफ्रीज से रिश्ता टूटने से वेस्ट के साथ उनका संबंध और गहरा हो गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 12:09