Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 12:31
लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर ने सार्वजनिक रूप से अपने गर्भवती होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि वह मां बनने का इंतजार नहीं कर सकतीं। सैंतीस वर्षीया बैरीमोर ने विल कोपलमैन से जून में शादी की थी और उसके बाद से दोनों अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। बैरीमोर ने कहा कि वह अपने पति के साथ अपना परिवार बढ़ाना चाहती हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक बैरीमोर ने कहा कि मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकती जब तक कि मेरे बच्चे नहीं हो जाते। मुझे यह बात पसंद है कि उन पर वह काम करने के लिए दबाव न हो, जिसमें उनकी रुचि नहीं है, अगर उनकी इच्छा हो तो वे बिल्कुल विपरीत काम कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 12:31