मां बनने के बाद से काफी खुश हैं क्रूज - Zee News हिंदी

मां बनने के बाद से काफी खुश हैं क्रूज

लंदन : लगभग एक साल पहले हॉलीवुड अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज ने पहले बेटे लियो को जन्म दिया था और अब इन दिनों वह मातृत्व सुख ले रही हैं। क्रूज के निर्देशक मित्र प्रेडो एल्मोडोवर कहते हैं कि क्रूज मानती हैं कि वह मां बनने के बाद हमेशा से ज्यादा खुश रह रही हैं।

 

वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एल्मोडोवर का मानना है कि वह बहुत खुश हैं। पहले से ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जिसे वह बहुत प्यार करती हैं। वह बहुत समर्पित मां हैं। हमेशा से मां बनने की चाहत से ही वह अभी भी खुश हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 10:10

comments powered by Disqus