मां बनने पर संपूर्णता का अहसास होता है: सिएना मिलर

मां बनने पर संपूर्णता का अहसास होता है: सिएना मिलर

मां बनने पर संपूर्णता का अहसास होता है: सिएना मिलरलंदन : अपने मंगेतर टॉम स्टूरिज के पहले बच्चे मारलो को जन्म देने वाली हॉलीवुड की अभिनेत्री सिएना मिलर ने कहा कि मां बनने के बाद उन्हें संपूर्णता का अहसास हो रहा है। कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में मारलो को जन्म देने वाली 30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि मातृत्व का अनुभव बहुत प्यारा है।

उन्होंने बताया कि मां बनने से पहले उन्हें इतनी संपूणर्ता का अहसास पहले कभी नहीं हुआ। ‘इसमें अहंकार नहीं होता है और मुझे इससे प्यार है। मेरी संतान ही मेरा सब कुछ है।’ बेटी के जन्म के बाद ‘फैक्टरी गर्ल’ स्टार ने काम से कुछ दिनों के लिए अलग होने का फैसला लिया था लेकिन ‘फॉक्सकैचर’ में भूमिका मिलने के बाद वह इंकार नहीं कर सकी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 10:56

comments powered by Disqus