माइकल जैक्सन का मुखौटा होगा नीलाम - Zee News हिंदी

माइकल जैक्सन का मुखौटा होगा नीलाम



लॉस एंजिल्स: पॉप गायक माइकल जैक्सन द्वारा अंतिम अभ्यास के दौरान पहने गए सर्जिकल मुखौटे की नीलामी होने जा रही है और इससे 150,000 डॉलर तक की राशि प्राप्त होने की सम्भावना है।

 

सिल्क के कपड़े का बना यह मुखौटा जैक्सन ने सम्भवत: 'दिस इज इट' कॉन्सर्ट के अंतिम अभ्यास के दौरान पहना था। उसके बाद जून 2009 में उनका निधन हो गया था।

वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यू के' द्वारा जारी रपट के अनुसार, मुखौटे के लिए 20,000 डॉलर की बोली पहले ही लगाई जा चुकी हैं और 30 अप्रैल को बोलियां लगाने की मियाद समाप्त होने तक 150,000 डॉलर तक की राशि प्राप्त होने की सम्भावना है।

जैक्सन जब भी बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छुपाने के लिए और सांस के साथ धुंए को अंदर जाने से रोकने के लिए अक्सर सर्जिकल मुखौटे पहनते थे।

नैट डी. सैंडर्स ऑक्शंस ने दावा किया है कि यह मुखौटा खुद जैक्सन ने डिजाइन किया था। यह मुखौटा जैक्सन के एक पूर्व सुरक्षाकर्मी के पास था, जिसने इसकी प्रामाणिकता को लेकर सौगंध खाई है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 12:31

comments powered by Disqus