Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 06:45
लंदन : पॉप जगत के बादशाह रहे माइकल जैक्सन के ड्रेसेज की दुनिया भर में प्रदर्शनी लगाई जाएगी और फिर दिसंबर में उन्हें नीलाम किया जाएगा।
अपने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दिवंगत जैक्सन ने कई ड्रेसेज पहनी थीं। इनमें वह ड्रेस भी शामिल है जो उन्होंने 1980 के दशक के आखिर में बीएडी टूर में पहनी थी। यह ड्रेस और उनके क्रिस्टल वाले एक जोड़ी दस्तानों को दक्षिण अमेरिका में प्रदर्शित किया जाएगा।
यह प्रदर्शनी नीलामीकर्ता डेरेन जूलियन द्वारा आयोजित की जा रही है। इसकी शुरूआत 18 मई को सैन्टियागो मे होगी।
दो दिसंबर को जैक्सन की ड्रेसेज की नीलामी होगी। इसे मिलने वाली राशि चैरिटी में दे दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 12:15