Last Updated: Friday, April 27, 2012, 07:19
लॉस एंजिलिस : किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन ने अपने जीवन के अंतिम दिन काले रंग का जो सर्जिकल मास्क (नकाब) पहन रखा था उसकी नीलामी की जा रही है।
टीएमजेड ने नेते दी सांद्रेस नीलामी घर के हवाले से खबर दी है कि ‘थ्रिलर’ के गायक ने यह मास्क अपनी अंतिम रिहर्सल के दौरान 24 जून 2009 को पहना था। उस समय वह ‘दिस इज इट’ संगीत कार्यक्रम के दौरे पर थे।
नीलामी घर ने दावा किया है कि यह नकाब रेशमी धागों से बना हुआ है जिसे जैक्सन ने खुद डिजायन किया था। नकाब अभी तक जैक्सन के एक पूर्व अंगरक्षक के पास था। यह नीलामी 30 अप्रैल को खत्म होगी और इस मास्क के लिए अभी तक 21,190 अमेरिकी डॉलर की बोली लगायी जा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 12:49