Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 18:50

लॉस एंजिलिस : दिवंगत पॉप सम्राट माइकल जैक्सन के परिवार में चल रहे विवाद के क्रम में अब परिवार के कुछ सदस्यों के उनके आवास में घुसने पर रोक लगा दी गई है।
जैक्सन के घर में उनके तीन बच्चे और मां कैथरीन रहते हैं। सीएनएन ऑनलाइन के मुताबिक जैक्सन की संपत्ति दूर रहने वालों की एक सूची उनके एटार्नी टीजे के आग्रह पर बनाई गई है।
टीजे को ही पिछले महीने जैक्सन के बच्चों का अस्थायी अभिभावक नियुक्त किया गया था। माइकल के तीन बच्चे प्रिंस, पेरिस और ब्लैंकेट अपनी दादी कैथरीन के साथ रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 18:50