Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 13:40

लॉस एंजिल्स : माइकल जैक्सन के डॉक्टर कोनराड मुरे ने खुद को मानव हत्या का दोषी करार दिए जाने के फैसले के खिलाफ कानूनी दस्तावेज दाखिल करते हुए दलील दी है कि पॉप स्टार को उन्होंने नहीं मारा वह तनाव के कारण मरे हैं।
‘टीएमजेड’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुरे ने कहा कि न्यायाधीश को उन्हें यह साबित करने का मौका देना चाहिए कि जैक्सन अपनी खराब आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत ज्यादा तनाव ग्रस्त थे, उन्होंने खुद प्रोपोफोल की ज्यादा मात्रा लेकर अपनी जान लेली।
कानूनी दस्तावेज में मुरे ने कई मुद्दे उठाए हैं। इनमें सबसे दिलचस्प है माइकल जैक्सन की आर्थिक स्थिति शीषर्क वाला मुद्दा। इसमें डॉक्टर ने कहा है, श्रीमान जैक्सन पर करीब 44 करोड़ डॉलर का कर्ज था और वह लंदन में ओ2 के साथ अपने समझौते को पूरा करने को लेकर भी बहुत तनाव में थे। मुरे के वकीलों का मानना है कि न्यायाधीशों ने गलती से माइकल जैक्सन की आर्थिक स्थिति को सबूत के तौर पर नहीं देखा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 19:10