मातृत्व सुख को चुनौतीपूर्ण मानती हैं सलमा

मातृत्व सुख को चुनौतीपूर्ण मानती हैं सलमा

मातृत्व सुख को चुनौतीपूर्ण मानती हैं सलमा लंदन : हॉलीवुड अदाकारा सलमा हयाक मातृत्व सुख को चुनौतीपूर्ण मानती हैं। शोबिज स्पाई के मुताबिक, अपने पति फ्रेंकोइस हेनरी पिनौल्ट के साथ मिलकर अपनी पांच वर्षीय बेटी वेलेंटिना का पालन-पोषण कर रही 46 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि खुद के मां बनने की भावना अच्छी लगती है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह काफी मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि जब आप मां बनती हैं तथा आप किसी और काम में संलग्न हों तो तब आपको प्रतिदिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 09:15

comments powered by Disqus