माधवन के साथ काम करना पसंद: बिपाशा - Zee News हिंदी

माधवन के साथ काम करना पसंद: बिपाशा



दिल्ली : बंगाली बाला बिपाशा बसु अपनी फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर’ के बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन नहीं करने के बाद सह कलाकार आर माधवन के साथ उनके फिल्म नहीं करने की खबरों से काफी नाराज हैं।

 

यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ साथ आई लेकिन दर्शकों को आकषिर्त करने में असफल रही।

 

बिपाशा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, मैं अटकलों से उब गई हूं। माधवन मेरे सबसे अच्छे सह कलाकारों में से एक हैं और मैं उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करूंगी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 17:55

comments powered by Disqus