माधुरी अब भारत में रहेंगी - Zee News हिंदी

माधुरी अब भारत में रहेंगी

नई दिल्लीः धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन्स के लिए खुशखबरी की खबर है क्योंकि माधुरी अपने परिवार समेत भारत लौटने का फैसला किया है. पिछले करीब 15 सालों से अमेरिका में रह रही हैं.

माधुरी ने इसका खुलासा ट्विटर पर किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वे अपने सभी फैंस के लिए हम हमेशा के लिए भारत वापस आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा  कि अपने घर में वापस लौटना काफी अच्छा होगा.

हिंदी फिल्म उद्योग में बेहतरीन अभिनय और डांस के बल पर नंबर वन पर रहने वाली माधुरी दीक्षित ने 1999 में उस वक्त अचानक शादी कर ली जब वह अपने करियर की बुलंदियों पर थीं.

उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ 1999 में शादी की और अमेरिका डेनवर में बस गईं। माधुरी ने वर्ष 2007 में फिल्म 'आजा नच ले' के साथ फिल्मों में वापसी की थी और अब भी उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं.
माधुरी का कहना है कि मुंबई लौटने का प्लान उन्होंने काफी पहले ही बना लिया था. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे भारतीय माहौल को भी समझें. मैं और मेरे पति चाहते हैं कि वे अपनी भारतीय संस्कृति को अच्छी तरह से जानें. बच्चे भी भारत में बसने को लेकर बेहद उत्सुक हैं.

माधुरी का बड़ा बेटा अरिन तीसरी कक्षा में पढ़ता है और दूसरा रायन प्रथम कक्षा में. माधुरी का कहना है कि मैंने बच्चों के लिए स्कूल ढूंढना भी शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि वह जुहू स्थित अपने पुराने अपार्टमेंट में ही रहेंगी.

दिल थाम कर रहिए,  हो सकता है माधुरी दीक्षित नेने भारत आकर एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा अपने चाहने वालों के लिए पेश करे!

First Published: Monday, September 19, 2011, 21:13

comments powered by Disqus