Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 16:41

मुम्बई : अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि तारिका माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने बहुत खुशकिस्मत हैं। उन्हें माधुरी जैसी खूबसूरत पत्नी मिली है इसलिए उन्हें उनसे जलन होती है।
अरशद, माधुरी के साथ पहली बार `डेढ़ इश्किया` में काम कर रहे हैं। अरशद ने यहां `जॉली एलएलबी` के डीवीडी लांच के मौके पर कहा, "मुझे लगता है कि डॉ. नेने दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान हैं क्योंकि माधुरी बहुत ही सुंदर हैं।"
माधुरी ने अमेरिका में कार्यरत डॉ. नेने से 1999 में शादी की थी और विदेश चली गई थीं। 2011 में वह फिर बॉलीवुड लौट आईं।
अरशद ने कहा, "वह खूबसूरत हैं, बहुत प्यारी हैं, पूरी तरह पेशेवर हैं और उनके चेहरे पर हरदम मुस्कान रहती है साथ ही वह कमाल की अदाकारा हैं।"
`डेढ़ इश्किया` 2010 में आई `इश्किया` का संस्करण है और इसके निर्देशक अभिषेक चौबे हैं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और हुमा कुरैशी भी हैं।
`इश्किया` में अरशद ने बब्बन का किरदार किया था जो उनका पसंदीदा है। उन्होंने कहा, "मैंने आज तक बब्बन जैसा घृणित इंसान अपनी जिंदगी में नहीं देखा। बब्बन मेरी तरह नहीं है और मुझे वह पसंद है।"
45 वर्षीय अरशद को `मुन्नाभाई` में सर्किट के किरदार के लिए भी सराहा गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 16:41