Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 16:09

मुंबई : बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित की जबरदस्त प्रशंसक रहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी उनके साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। उनकी खुशी छिपाए नहीं छिप रही है। हुमा फिल्म `डेढ़ इश्किया` में माधुरी के साथ काम कर रही हैं।
`गैंग्स ऑफ वासेपुर` से चर्चित हुईं हुमा ने माधुरी की प्रशंसा करते हुए कहा, "माधुरी दीक्षित बहुत खूबसूरत हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं `डेढ़ इश्किया` का हिस्सा होऊंगी।"
हुमा ने का, "ऐसे बेहतरीन कलाकारों की टुकड़ी का हिस्सा होना बहुत खुशी की बात है। मैं माधुरी के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।"
हुमा के मुताबिक, "मैं फिल्म में अपने लुक और किरदार के बारे में खुलासा नहीं करुंगी। पूरी तरह से मैं कह सकती हूं कि अभिषेक चौबे बेहतरीन निर्देशक हैं। मैं `इश्किया` की प्रशंसक हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसके अगले संस्करण में काम करूंगी। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 14:57