Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 16:19

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एक ऑनलाइन डांस एकेडमी शुरू की है और वह इसे प्रशसंकों के करीब पहुंचने का अपना तरीका मानती हैं। उन्होंने `डांस विद माधुरी दीक्षित डॉट कॉम` डांस एकेडमी शुरू की है। वेबसाइट को जारी करते हुए 45 वर्षीय माधुरी ने कहा, पहला कदम वह था, जब हमने वेबसाइट बनाई थी और दूसरा जब हमने एप्लिकेशन तैयार किए। यह मेरा अपने प्रशंसकों के करीब पहुंचने का तरीका है। मैं अपने प्रशंसकों के लिए कुछ करना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे प्यार दिया है।
माधुरी इस वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रशंसकों को सभी प्रकार की नृत्य शैलियां सिखाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "हम इसे ऐसी नृत्य अकादमी बनाना चाहते हैं, जहां एक छत के नीचे सभी नृत्य शैलियों को सीखा जा सके, चाहे वे भारतीय हों, लोक नृत्य हों, शास्त्रीय हों या फिर पाश्चात्य। नृत्य हमेशा से मेरा जुनून रहा है।
अपनी आने वाली फिल्म `डेढ़ इश्किया` और `गुलाब गैंग` के बारे में बातचीत करते हुए माधुरी ने कहा, मैं `डेढ़ इश्किया` का इंतजार कर रही हूं। इसमें नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी हैं, जो बहुत अच्छे अभिनेता हैं। दोनों के साथ काम करना सम्मान की बात है। `गुलाब गैंग` बहुत अलग फिल्म है। मैं फिल्म में बहुत अच्छा और मजबूत किरदार निभा रही हूं। मुझे काम करने में आनंद आ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 16:19