माधुरी दीक्षित लेंगी तलाक! - Zee News हिंदी

माधुरी दीक्षित लेंगी तलाक!



नई दिल्ली. अपने भारत लौटने के खबरों के बीच ये बात भी सामने आ रही है कि धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित क्या तलाक लेने वाली हैं ?  सूत्रों की मानें तो माधुरी दीक्षित अमेरिका से भारत रहने की तैयारी में हैं. इसी की वजह यह है कि वो पति श्रीराम नेने से जल्द ही अलग हो सकती हैं.

माधुरी ने 1999 में अमेरिका में रह रहे डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. उस समय वह फिल्म छोड़कर अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए पूरी तरह से अपने पति नेने के साथ अमेरिका चली गईं थीं. काफी समय तक वह फिल्मी दुनिया में वापसी भी नहीं की. लेकिन, अब खबर है कि वो अपना इरादा बदल रही हैं.

 
वह अपने दोनों बेटों की पढ़ाई के लिए भारत में अच्छे स्कूल की तलाश में हैं. अब वह भारत में ही रहने वाली हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर कहा कि अपने सभी प्रशंसकों को मैं बता दूं कि हम वापस इंडिया आ रहे हैं. घर वापस आना बढ़िया रहेगा.

इस बीच 2007 में उनकी फिल्म आजा नचले प्रदर्शित हुई थी. इसके जरिए वापसी के चलते वह काफी चर्चा में आई थीं. खबर है कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 19:25

comments powered by Disqus