माधुरी 'बिग बॉस-5' का हिस्सा बन सकती हैं! - Zee News हिंदी

माधुरी 'बिग बॉस-5' का हिस्सा बन सकती हैं!

मुंबईः धक-धक गर्ल के नाम से विख्यात माधुरी दीक्षित 'बिग बॉस 5' का हिस्सा बन सकती हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि माधुरी के भारत लौटने के बाद उनके 'बिग बॉस 5' में शरीक होने की प्रबल संभावना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि माधुरी ने एक मोटी रकम के चलते इस ऑफर पर अपनी मुहर ला दी है.
अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त के इस शो के जरिये माधुरी टीवी पर एंट्री कर सकती हैं. खबर है कि अक्टूबर में शुरू होने वाले इस शो में मशहूर बॉक्सर माइक टायसन, हॉलीवुड अभिनेत्री बारबरा मोरी और चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता भी शामिल होंगी.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 00:10

comments powered by Disqus