Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 19:14
पणजी : फिल्म ‘ओस’ के निर्माताओं ने शोध के लिए कई दिनों तक दिल्ली के वेश्यालयों की खाक छानी। वहां उनका सामना पैसे की खातिर गंदी कोठरियों में हजारों निर्दोष लड़कियों को रखे हुए पाया गया। यह फिल्म मानव तस्करी पर आधारित है।
यह फिल्म असली कहानी से प्रेरित है। इसके निर्देशक पहली बार निर्देशन की कमान संभाल रहे अभिनव शिव तिवारी हैं। उन्होंने कहा कि पटकथा लेखक और तकनीशियनों समेत फिल्म से जुड़े अन्य लोग भी जमीनी हकीकत जानने के लिए वेश्यालय गए। यह इस फिल्म को बनाने के लिए जरूरी था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 19:14