'मार्केटिंग किसी को स्टार नहीं बना सकता' - Zee News हिंदी

'मार्केटिंग किसी को स्टार नहीं बना सकता'

मुम्बई:  लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर अभिनेता के के ने कहा है कि मार्केटिंग आज की तारीख में किसी को स्टार नहीं बना सकता। के के को इस बात पर बहुत गुस्सा आता है कि आज के फिल्मकार मार्केटिंग को लेकर तरह-तरह के टोटके अपनाते हैं और यह काफी हास्यास्पद तथा दुखदाई प्रतीत होता है।

 

के के ने कहा, ‘आज के फिल्मकार सिर्फ और सिर्फ मार्केटिंग के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। आज स्टार नामों को जमा किया जाता है और एक योजना तैयार की जाती है, जिसमें सबसे बाद में पटकथा शामिल की जाती है।‘

 

उनके के मुताबिक, ‘आज के फिल्मकार आइटम नम्बर को लेकर कुछ ज्यादा ही रुचि रखने लगे हैं, जो बेहद हास्यास्पद और दुखदाई है। फिल्मकार यह करने में गुरेज नहीं करते कि आइटम नम्बर के कारण उनकी फिल्म हिट हुई है। अगर आइटम नम्बर से उनका काम चलता है तो फिर वे फिल्मों क्यों बनाते हैं। उन्हें आइटम नम्बर का एक वीडियो जारी करना चाहिए।‘

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 18:10

comments powered by Disqus