Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 15:37

कोलकाता : गुजरे जमाने के चर्चित स्टार मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटे मिमोह के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘रॉकी’ में साथ नजर आयेंगे। मिमोह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रॉकी मेरी पहली फिल्म है जहां मैं अपने डांस गुरू मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक सीन में नजर आउंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको तो पता ही है , मुझे अपने पिता जैसे महान डांसर के साथ कदमताल करना होगा। प्रशंसक मुझे सह अभिनेता के रूप में देख सकेंगे न कि मिथुन दा के बेटे के रूप में। मुझे कहना पड़ेगा.. ..मुझे नहीं पता कि वह इतनी उर्जा कहां से लाते हैं ? वह एनर्जी के ‘पॉवर हाउस’ हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि शूटिंग शुरू होने से पहले आपके पिता ने क्या सलाह दी , इस पर मिमोह ने कहा, ‘‘अपने पैर जमीन पर रखना। मैं नहीं चाहता हूं कि लोग कहें कि मिमोह, मिथुन का बेटा होने के कारण फिल्म में है। तुम्हें अपने लिए सब कुछ खुद करना होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 15:37