Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 10:44

लॉस एंजिलिस : खबरों के अनुसार रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां और उनके प्रेमी कान्ये वेस्ट मियामी में घर तलाश रहे हैं।
टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार वेस्ट और कारदाशियां साथ रहने की तैयारी कर रहे हैं और इसलिए सत्तर लाख से एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के बजट में नया घर तलाश रहे हैं।
किम और वेस्ट को मियामी शहर बहुत पसंद है और किम को अपनी बहन कोटर्नी कारदाशियां के साथ यहां अगले कुछ महीने अपने रियलिटी शो की शूटिंग करनी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 10:44