Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 14:23
मुंबई : अदाकार फरहान अख्तर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह का किरदार निभा रहे हैं और किरदार में जान डालने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
इसी सिलसिले में फरहान दिग्गज एथलीट के प्रशिक्षक हवलदार गुरूदेव सिंह से मुलाकात करेंगे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की यह फिल्म भारत के शुरूआती खेल नायकों में से एक मिल्खा सिंह के जीवन से प्रेरित है।
सूत्रों ने बताया कि फरहान किरदार में जंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस सिलसिले में वह हवलदार गुरूदेव सिंह से मिलना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 19:53