‘मिशन इंपॉसिबल-4’ पर्दे पर हाजिर - Zee News हिंदी

‘मिशन इंपॉसिबल-4’ पर्दे पर हाजिर

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली : नामुमकिन को मुमकिन करने वाले फोर्स एजेंट एथेन हंट यानी टॉम क्रूज ‘मिशन इंपॉसिबल-4’ लेकर दुनिया को बचाने के लिए फिर से बड़े पर्दे पर हाजिर हैं। इस बार मिशन न सिर्फ आईएमएफ के साख को बचाना है बल्कि दुनिया को परमाणु खतरे से भी निकालना है।

 

'मिशन इंपॉसिबस' सीरीज के तहत बनाई गई ब्रैड बर्ड की ‘मिशन इंपॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ पहले के तरह ही काफी रोचक बनी है। टॉम क्रूज के अलावा जेरेमी रेनर, साइमन पेग, पॉला पेटन और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने इस फिल्म में अहम भूमिकी निभाई है।

 

कहानी में ऐथेन (टॉम क्रूज) को आईएमएफ बचाने को समय से तेज चलते हुए मॉस्को के एक अति सुरक्षित जेल से फरार होना रहता है। इस मिशन में उसके वफादार अधिकारी उसकी मदद करते हैं और उनके साथ एक टीम बनाते हैं जो इस मिशन को अंजाम देता है। जिस तरह वो साजिशकर्ताओं को मात देते हुए खतरनाक स्टंट करते हैं, यही फिल्म को रोचक बनाता है। फिल्म में टॉम क्रूज पूरी तरह से युवाओं का तरह करतब करते हुए नजर आए हैं। खासकर दुबई के बुर्ज टावर से कूदना और भी रोमांचकारी लगता है।

 

ऐसा नहीं है कि फिल्म को सिर्फ स्टंट व एक्शन से ही सजाया गया है। 'मिशन इंपॉसिबल-4' में ब्रैड बर्ड ने कहानी पर भी अच्छा काम किया है और फिल्म अंत तक दर्शकों को देखने को मजबूर करती है। अन्य कलाकारों में जेरेमी रेनर, साइमन पेग, पॉला पेटन ने अपने किरदार में अच्छा काम किया है। और अगर आप अनिल कपूर के बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हों ने एक अमीर प्लेब्वॉय ब्रिज नाथ का रोल किया है, जो फिल्म के बीच-बीच में आते रहते हैं। उम्मीद से छोटे रोल में अनिल कपूर ने भी अच्छा काम किया है।

 

कुल मिलाकर 'मिशन इंपॉसिबल-4' को एक जासूसी और एक्शन से भरपूर फिल्म के रूप में देखना अच्छा अनुभव होगा। टॉम क्रूज को फिर से नए और जवां रोल में देखना और भी खास है।

First Published: Saturday, December 17, 2011, 15:26

comments powered by Disqus