मिशन इम्‍पासिबल-4 की बेहतर शुरुआत - Zee News हिंदी

मिशन इम्‍पासिबल-4 की बेहतर शुरुआत

 

लॉस एंजिल्‍स: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म मिशन इंपॉसिबल ‘घोस्ट प्रोटोकॉल’ नए साल के तीन दिनों के वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन पर रही। ‘अस’ मैग्जीन के मुताबिक, 21 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म के 3.13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई कर ‘शर्लक होम्स : ए गेम ऑफ शैडोज’ को पछाड़ दिसंबर 2011 की सबसे ज्यादा रकम बटोरने वाली फिल्म बनने की उम्मीद है।

 

शर्लक होम्स ने 2011 का अंत मजबूती से किया और छुट्टियों के दौरान 2.21 करोड़ डॉलर की कमाई की। कार्टून फिल्म ‘एल्विन एंड द चिपमंक्स : चिपरेक्ड’ इस सप्ताहांत तीसरे पायदान पर रही। उसने बॉक्स ऑफिस पर 1.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर बटोरे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 19:39

comments powered by Disqus