Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:08
लंदन : बिग ब्रदर में पांच साल पहले अदाकारा शल्पा शेट्टी ने जिस नस्लीय व्यवहार का सामना किया था, ठीक वैसा ही अपमान का सामना एक बार फिर इस शो के प्रतिभागी मिस इंडिया यूके डायना उप्पल को करना पड़ा। नस्ली व्यवहार की हजार से ज्यादा शिकायत मिलने के बाद नियामक ऑफकॉम को मामले की जांच शुरू करनी पड़ी है।
बर्घिंघम से आने वाली उप्पल वर्तमान में मिस इंडिया यूके हैं और ब्रिटेन तथा भारत में मॉडलिंग कर चुकी हैं। शो का प्रसारण चैनल 5 में हो रहा है । पांच जून को साथी प्रतिभागी कोनोर मैक इंटायर कथित तौर पर उप्पल पर चिल्लाए जिसके कारण उन्हें चेतावनी जारी की गई । 25 जून को उन्हें सुबकती उप्पल पर चिल्लाते और अपशब्द कहते देखा गया।
मैक इंटायर की टिप्पणियों के बाद महिला अधिकार संगठनों ने बिग ब्रदर हाउस से उसे निकाले जाने की मांग की ।
सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इंटायर के खिलाफ गुस्से का इजहार हुआ और हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने नियामक संस्था को घटने की शिकायत की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:08