मिस यूनिवर्स के फाइनल में शिल्पा पर हैं नजरें - Miss Universe finals today, eyes on Shilpa

मिस यूनिवर्स के फाइनल में शिल्पा पर हैं नजरें

मिस यूनिवर्स के फाइनल में शिल्पा पर हैं नजरेंज़ी न्यूज ब्यूरो

लाग वेगास: अमेरिका के नेवाडा राज्य के लॉस वेगास में 19 दिसंबर को मिस यूनिवर्स 2012 का चयन किया जाएगा। भारत की ओर से इस बार शिल्पा सिंह इस बार इस प्रतियोगिता में ताज के लिए उतरी हैं। लिहाजा शिल्पा सिंह पर हर भारतीय उनसे यह खिताब जीतने की आस लगाए बैठा है और दुआ कर रहा है।

दरअसल इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही शिल्पा सिंह का जन्म समस्तीपुर जिले के सिंधिया प्रखंड के विष्णपुर डीहा गांव में हुआ था। इस गांव में इसे लेकर ना केवल खुशी का माहौल है बल्कि सभी अपने गांव की बेटी को जिताना चाह रहे हैं।

शिल्पा का चयन राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता-आई एम शी के माध्यम से हुआ है। शिल्पा सिंह मिस यूनिवर्स-2012 में डिजाइनर अर्जुन कपूर और अंजलि की बनाई पोशाक पहनेंगी।

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 08:46

comments powered by Disqus