Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 00:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : इंडोनेशिया में इस बार होने जा रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में बिकनी बेब्स नजर नहीं आएंगी। चूंकि, इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है और वहां कटटरपंथियों के विरोध को देखते हुए आयोजकों ने यह फैसला किया है।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता सितंबर में आयोजित होने वाली है लेकिन इस स्पर्धा से बिकनी राउंड को बाहर किए जाने से यह आयोजन चार महीने पहले ही सुर्खियों में आ गया है।
बताया जाता है कि आयोजकों ने बिकनी राउंड को बाहर करने का का फैसला कट्टरपंथियों के दबाब के कारण लिया है। इस स्पर्धा में 137 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी। बिकनी राउंड की जगह सुंदरियां पारंपरिक पहनावे में नजर आएंगी। इस प्रतियोगिता में नवनीत कौर ढिल्लन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वहीं, कट्टरपंथियों का कहना है कि वह इस आयोजन का विरोध करना जारी रखेंगे।
First Published: Friday, June 7, 2013, 14:42