मुझमें अब भी बुरी आदतें : जोली - Zee News हिंदी

मुझमें अब भी बुरी आदतें : जोली




लंदन :  अभिनेत्री एंजेलिना जोली में किशोरावस्था में नशीली दवाएं लेने और खुद को नुकसान पहुंचाने जैसी आदतें थीं लेकिन उनका कहना है कि वह अब तक अपनी इन बुरी आदतों से पूरी तरह नहीं उबर सकी हैं।

 

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 36 वर्षीया जोली कहती हैं, मुझमें अब भी बुरी आदतें हैं। मुझमें अब भी वह पहलू है। वह अब भी पहले जैसा है।

 

जोली को किशोरावस्था में उनकी नशे की लत के लिए जाना जाता है। वह कम उम्र में मौत न होने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हैं।

 

उन्होंने कहा, मैं बुरे समय से गुजरी हूं। मैं कम उम्र में नहीं मरी, इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं। कई अन्य कलाकार भी हैं जो इतने भाग्यशाली नहीं रहे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 20:35

comments powered by Disqus