Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 14:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: मनोरंजक चैनल कलर्स पर प्रसारित हो रहा रियलिटी शो बिग बॉस-6 अब शुरु हो चुका है और प्रतिभागियों को बाहर करने के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू चुकी है।
इस शो कई हस्तियों का जमावड़ा है जिसमें एक असीम त्रिवेदी भी है जो पेशे से कार्टूनिस्ट हैं। असीम अपने कार्टून के जरिए भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें हिरासत में लिया था लेकिन कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र सरकार को असीम की रिहाई करनी पड़ी जिसमें सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
असीम ने साफ कर दिया है कि मैं एंटरटेनर नहीं है और मुझसे मनोरंजन की उम्मीद करना बेकार है। बिग बॉस में शिरकत कर रहे असीम ने कहा है कि मैं किसी भी तरीके का मनोरंजन परोसने नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अदाकार आमिर खान के रियलिटी शो सत्यमेव जयते में लोगों ने मनोरंजन नहीं बल्कि जीवन की हकीकत से जुड़े तथ्यों को तलाशा।
असीम ने कहा कि गंभीर मसलों पर बने कार्यक्रम को भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि कई लोग इस शो को देखते हैं और यह मेरे लिए आसान होगा कि मैं अपने संदेश लोगों के सामने रख पाउंगा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस बात की कोशिश की भ्रष्टाचार पर आधारित कार्टून मैं नहीं बनाऊं लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।
बिग बॉस में 14 लोग 98 दिन तक बिग बॉस के घर में रहेंगे जिन्हें 70 कैमरा हर पल रिकॉर्ड करता रहेगा।
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 11:40