Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 11:17

लंदन: अपने आकर्षक शरीर के लिए जानी जाने वाली रीयल्टी टीवी कलाकार किम करदाशियां ने कहा है कि लोग उसके शरीर पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं और वह इस बात से खुश है ।
आनलाइन पत्रिका सन के मुताबिक 32 वर्षीय मॉडल ने हाल में ही अपने नये फैशन परिधान पेश किये हैं।
उसने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे आकर्षक शरीर मिला है । संतुलित भोजन और कसरत करना मेरे शरीर को और आकर्षक बनाता है। ’
किम करदाशियां ने कहा कि 90 के दशक में मैं किशोरी थी, वह हीरोइन के लिहाज से बुरा दौर था क्योंकि महिला मॉडल काफी दुबली पतली होती थीं और मेरे अमेरिकी पृष्ठभूमि के अनुसार मैं इसके लिए कभी ठीक नहीं बैठती थी ।
करदाशियां ने आठ से 16 साइज के करीब 100 परिधान पेश किये हैं। इन्हें हर प्रकार की महिला के लिए पेश किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 11:17