मुझे ऑस्कर में यकीन नहीं: सनी देओल--I`m not a believer in Oscars: Sunny Deol

मुझे ऑस्कर में यकीन नहीं: सनी देओल

मुझे ऑस्कर में यकीन नहीं: सनी देओलमुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म `आई लव न्यू ईयर` के प्रमोशन के सिलसिले में व्यस्त हैं। वह ऑस्कर में जाने की जरूरत नहीं समझते, भारतीय दर्शकों के साथ ही खुश हैं। सोमवार को फिल्म `आई लव न्यू ईयर` के नाट्य ट्रेलर रिलीज के दौरान सनी देओल ने कहा, भारतीयों को ऑस्कर जाने की जरूरत क्या है? क्या हम यहां खुश नहीं है? हम 130 करोड़ की आबादी हैं, क्या ये कम नहीं है?

56 साल के सनी देओल ने अपने 30 साल के अभिनय कॅरियर में फिल्म `घायल` और `दामिनी` के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। सनी ने कहा, हर कोई ऑस्कर के पीछे पड़ा है, जब मुझे राष्ट्रीय पुस्कार मिला तो मैं आश्चर्यचकित था।

सनी ने अपनी फिल्म `आई लव न्यू ईयर` के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने कहा, एक अभिनेता के रूप में मैं सब कुछ करना चाहता हूं। मेरे प्रशंसकों को मुझे दूसरे रूप में भी देखना है।

विनय सप्रू और राधिका रॉव द्वारा निर्देशित `आई लव न्यू ईयर` में सनी के साथ अभिनेत्री कंगना राणाउत ने अभिनय किया है। यह फिल्म 26 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 19:54

comments powered by Disqus