Last Updated: Friday, August 16, 2013, 14:46

मुंबई : फिल्म`दबंग` और `राउडी राठौड़` जैसी मारधाड़ मसाला फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि उन्हें कभी भी किसी फिल्म निर्माता से अप्रिय भूमिका निभाने का प्रस्ताव नहीं मिला।
सोनाक्षी ने कहा, "मुझे कभी भी ऐसा पात्र निभाने का प्रस्ताव नहीं मिला जो कि अप्रिय हो। लोग जानते हैं कि `ऐसे कुछ किरदार निभाने में मैं सहज नहीं हूं` इसीलिए मेरे पास वैसी भूमिकाएं निभाने के प्रस्ताव कभी नहीं आए, जो मेरे लिए असहज हों।"
अंग प्रदर्शन और अपने सह-अभिनेताओं से जुड़ाव से दूरी बनाए रखने वाली 26 वर्षीया सोनाक्षी कहती हैं कि वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं।
`लुटेरा` में दिखीं सोनाक्षी ने कहा, "मैं सिर्फ अपने काम से वास्ता रखती हूं। मैं पार्टी नहीं करती, मैं पब नहीं जाती, मैं एक बहुत एकांतप्रिय शख्स हूं। और ईमानदारी से बताऊं, मेरे पास बिल्कुल समय नहीं। मैं खुश हूं मुझे सिर्फ अपने काम से वास्ता है और उसके लिए सराहे जाने की मुझे खुशी है।"
उनकी चर्चित फिल्म `वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा!` शुक्रवार को रिलीज हो गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 14:46