मुझे किसी टैग की जरूरत नहीं: हाशमी - Zee News हिंदी

मुझे किसी टैग की जरूरत नहीं: हाशमी


नयी दिल्ली : ‘डर्टी पिक्चर’ में अपने प्रदर्शन से बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में अपनी जगह बनाने वाले इमरान हाशमी का मानना है कि फिल्म की सफलता उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर बदलती नहीं है।

 

इमरान ने कहा, मैं आज भी वैसे ही जमीन पर हूं, जैसे पांच साल पहले था। स्टार या सुपरस्टार जैसे टैग ऐसी चीज नहीं हैं, जिन्हें मैं अपने दिल के करीब ले लूं। मैं ऐसी चीजों से दूर रहना पसंद करता हूं। ‘डर्टी पिक्चर’ में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, यह सब कुछ अच्छी कहानी से जुड़ी बात थी।

 

‘डर्टी पिक्चर’ के पहले दिन से मैं अपनी भूमिका के बारे में जानता था। छोटी भूमिका होने के बावजूद मुझे कहानी बहुत पहेलीनुमा लगी। इमरान इस साल ‘जन्नत-दो’, ‘शंघाई’ और ‘राज-तीन’ में दिखने वाले हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 18:46

comments powered by Disqus