Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 03:18
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जब पारंपरिक परिधान साड़ी पहनती हैं तो सदाबहार अभिनेत्री रेखा की याद दिलाती हैं। विद्या खुद कहती हैं कि वह हमेशा से अभिनेत्री रेखा से प्रेरणा लेती रही हैं। इसके अलावा वह उनके स्टाइल को भी बहुत पसंद करती हैं। हाल ही में मुम्बई में हुए एक अवार्ड समारोह में दोनों अभिनेत्रियां काफी हद तक एक जैसी लग रही थीं। वैसे विद्या रेखा से मिली तारीफ से खासी उत्साहित हैं।
विद्या ने पत्रकारों को बताया, यह मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ थी। मैं रेखा से प्रेरणा लेती हूं, मैं हमेशा से उन्हें मानती हूं। जब वह व्यावसायिक और गैर व्यापारिक फिल्मों में काम कर रही थी, तभी से वह मेरी प्रेरणा हैं।
33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मुझे उनका स्टाइल बहुत पसंद है और मुझे साड़ी पहना बहुत अच्छा लगता है। मुझे खासकर कांजीवरम साड़ी अच्छी लगती है। मेरी नजरों में मेरी मां और रेखा की छवि वास्तविक भारतीय नारी की है। इसलिए जब मुझे लोग कहते हैं कि मैं रेखा जैसी लग रही हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। विद्या फिलहाल सुजॉय घोष की अगली फिल्म कहानी में व्यस्त हैं। यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 08:48