मुझे लगता है सपना सच हो गया: लियोन

मुझे लगता है सपना सच हो गया: लियोन

मुझे लगता है सपना सच हो गया: लियोनमुंबई: कहते हैं जो एक बार मुंबई आया वह यहीं का होकर रह गया । कुछ ऐसा ही हुआ कनाडाई पोर्न स्टार और भारतीय मूल की बालीवुड अभिनेत्री सन्नी लियोन के साथ जो ‘मायानगरी’ की ‘माया’ में डूब सी गई हैं ।

सन्नी लियोन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘यदि आप मुझसे एक साल पहले कहते कि मुंबई मेरा घर होने जा रहा है तो मैं आप पर कभी विश्वास नहीं करती । लेकिन आज मैं यहां पर रहती हूं तो ऐसा लगता है कि मैं अपने घर वापस आयी हूं । मुझे लगता है कि सपना सच हो गया है लेकिन यह अभी केवल शुरूआत है।’

उल्लेखनीय है कि टीवी सीरियल ‘बिग बॉस’ के जरिये भारत में अपने अभिनय पारी की शुरूआत करने वाली सन्नी लियोन अपनी पहली फिल्म ‘जिस्म 2’ के बाद स्वदेश वापस लौट गई थीं । हाल ही में वह मुंबई वापस लौटी और लौटने के साथ ही ट्विटर पर अपनी साड़ी पहनी तस्वीर अपलोड की है ।

उन्होंने कहा, ‘आज मेरा दिन बहुत अच्छा रहा । मैं समझती हूं कि मैंने रहने के लिये एक बेहद अच्छी और खूबसूरत जगह ढूंढ ली है जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। यह एक पेंटहाउस है । करीब एक हजार वर्ग फुट की छत, तीन बेडरूम है । यह काफी बड़ा फ्लैट है और सामने समुद्र है । मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं ।’(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 12:13

comments powered by Disqus